लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर, हरियाणा में राहुल का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी का कार्यक्रम भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में है.

पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली. देश में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है. ऐसे में सभी दल पहले चरण में बढ़त बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को अपनी रैलियों में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज भी ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा में पार्टी का प्रचार करने जाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा (Odisha), तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी का कार्यक्रम भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में है.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शुक्रवार को हरियाणा का दौरा करेंगे. राहुल गांधी करनाल में परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. साथ ही यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में भी चुनावी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.  यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का आज अयोध्या दौरा, रामलला के दर्शन का कोई प्रोग्राम नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि प्रियंका तीन दिन के अवध क्षेत्र के दौरे पर हैं. प्रियंका अयोध्या के हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा के बाद जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगी.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) 29 मार्च को कुमारगंज से अयोध्या जिले में प्रवेश करेंगी। तीन बजे दोपहर में उनका काफिला शहर में दाखिल होगा. फैजाबाद और अयोध्या में शाम सात बजे तक उनका रोड शो भी है. इसके साथ ही कुमारगंज में एक जनसभा और चार जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और जम्मू-कश्मीर के अखनूर में रैली संबोधित किया था. रुद्रपुर, मेरठ और जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पहले चरण यानि 11 अप्रैल को चुनाव है।

Share Now

\