पंजाब में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- हमारें काम को देखकर कांग्रेसियों की उड़ी नींद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले गिनाए. इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा.
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले गिनाए. इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक किसानों की अनदेखी की. कांग्रेस सरकार ने उनकी मेहनत को कभी नहीं आंका.
बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “पंजाब ने किसानों के बारे में पहले सोचा. सीमाओं की रक्षा हो, खाद्य सुरक्षा हो या फिर श्रम उद्यम का क्षेत्र हो पंजाब ने हमेशा से देश को प्रेरित करने का काम किया है.”
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “बीते 70 वर्षों में अधिकतर समय जिस पार्टी पर देश के किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उसने किसान के श्रम को मान नहीं दिया. किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ़ एक परिवार के सुख की गई.”
“मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया? आखिर क्यों, इसके पीछे क्या स्वार्थ था? कांग्रेस ने हमेशा उसके साथ धोखा किया, झूठ बोला. कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया.”
उन्होंने आगे कहा “कांग्रेसियों और उनके सहयोगियों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि जिस फाइल को वो दबाए हुए थे, वो इस सरकार ने पूरी कैसे कर दी? यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं. ये कितनी भी कोशिश कर लें हमारे इरादे इससे और मज़बूत होंगे.”
बता दें कि खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्ववृद्धि पर आभार प्रकट करने के लिए इस रैली का आयोजन भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणिअकाली दल ने संयुक्त रूप से किया था. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादलने बताया कि रैली में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान शामिल हुए.