पीएम मोदी ने भरा दम, कहा- कर्नाटक की सरकार किसानों की दुश्मन, रिमोट से चलते हैं सीएम कुमारस्वामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसान विरोधी करार दिया.

पीएम मोदी (Photo Credit- Twitter)

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी (Kalaburagi) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसान विरोधी करार दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने कलबुर्गी से बेंगलुरू में पूर्वोत्तर क्षेत्र की छात्राओं के लिए एक महिला छात्रावास और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण टर्मिनल का डिजिटल तरीके से उद्धाटन किया.

पीएम मोदी ने कहा, “जब से आपने अपने प्रधानसेवक को दायित्व सौपा है, तभी से कर्नाटक के विकास के लिए अनेक काम केंद्र सरकार कर रही है. आप सभी साक्षी रहे हैं कि कांग्रेस ने कलबुर्गी और कर्नाटक के विकास से जुड़ी जिन परियोजनाओं को बरसों तक लटकाया था, उनको हमारी ही सरकार ने पूरा किया है.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कर्नाटक में एक निरीह सरकार है और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रिमोट नियंत्रित मुख्यमंत्री हैं. यह गठबंधन लोगों की पीठ पर छुरा घोंप कर सत्ता में आया है. उन्होंने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों से जुड़ी, देश के सामान्य मानवी से जुड़ी, योजनाओं के प्रति कांग्रेस औऱ उसके समर्थकों के इसी रवैये ने देश का बहुत नुकसान किया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्य दीवार खड़ी करने की कोशिश करेगा तो राज्य के किसान उसे ध्वस्त कर देंगे.

Share Now

\