PM Modi in US: अमेरिका में पीएम मोदी ने किया स्टेट लंच, कमला हैरिस बोलीं- पूरी दुनिया में है भारत का प्रभाव
पीएम मोदी अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आयोजित राजकीय लंच में पहुंचे. यहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि दुनियाभर में भारत का प्रभाव है.
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आयोजित राजकीय लंच में पहुंचे. यहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि दुनियाभर में भारत का प्रभाव है. भारत की कहानियों ने मुझे काफी प्रेरित किया है. इस दौरान कमला हैरिस ने अपने दादा का भी जिक्र किया और भावुक भी नजर आईं.
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास और शिक्षा ने न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है. भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया चाहे फिर वह दर्शनशास्र से हो या फिर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हो. अमेरिका की उपराष्ट्रपति होने के नाते मैं कई देशो में गई हूं और भारत में भी. दक्षिण - पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकीं. Hi-Tech Handshake Event: पीएम मोदी और बिडेन ने दिग्गज कंपनियों के CEO को किया संबोधित, सुंदर पिचाई और सत्या नडेला भी रहें मौजूद
पीएम मोदी ने लंच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 'कमला हैरिस की मां ने भारत से अपना रिश्ता टूटने नहीं दिया.' उन्होंने कहा 'इस भव्य स्वागत के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों से और लोगों के संबंधों से बनी है. पिछले 3 दिनों में मैंने कई बैठकों में हिस्सा लिया. इन सभी बैठकों में एक बात कॉमन थी. सभी इस बात पर सहमत हुए कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग और गहरा होना चाहिए. हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय रहा है.'
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ने टोस्ट करते हुए कहा, "चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना. हमारे लोग अवसरों में काफी विश्वास करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं, हम अपने लिए बहुत कुछ बना सकते हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका के रिश्तों की मधुर गीतमाला, लोगों के बीच संबंधों की सुरों से वापसी हो गई है." पीएम ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से कहा, "...आपकी उपलब्धियां न केवल अमेरिका बल्कि भारत और दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं."