PM Modi Twitter X Followers: 'एक्स' पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे, पूरे विश्व में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने (View Tweet)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साइट X पर सौ मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. इसी के साथ पीएम मोदी पूरी दुनिया में 'एक्स' पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. जबकि वह खुद सिर्फ 2,671 लोगों को ही फॉलो करते हैं.
PM Modi Twitter X Followers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साइट X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं. इसी के साथ पीएम मोदी पूरी दुनिया में 'एक्स' पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं. जबकि वह खुद सिर्फ 2,671 लोगों को ही फॉलो करते हैं. एक्स पर सौ मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की और 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी ने लिखा कि X पर सौ मिलियन! इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं. मैं यहां चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेता हूं. भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Gunfire Video: डोनाल्ड ट्रंप को मारी गोली! हमले का वीडियो आया सामने, पीएम मोदी ने की घटना की निंदा
'एक्स' पर पीएम मोदी के 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2009 में अपना 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट बनाया था. उस दौरान वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ट्विटर ज्वाइन करने के एक साल के भीतर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई थी. जुलाई 2020 में उनके 60 मिलियन फॉलोअर्स थे. बता दें कि 'एक्स' पर गृह मंत्री अमित शाह के 35.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को 26.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.