प्रधानमंत्री मोदी मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दे सकते: राकांपा
पीएम मोदी (File Photo)

मुम्बई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहली बार संवाददाता सम्मेलन में आने लेकिन पार्टी अनुशासन का हवाला देकर सवालों का जवाब देने से इनकार करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वह मीडिया का सामना नहीं कर सकते।

मोदी ने शुक्रवार आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित के पूर्व निर्धारित संवाददाता सम्मेलन में शिरकत की।

हालांकि इस दौरान मोदी ने कहा कि वह जवाब नहीं देंगे क्योंकि शाह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं और भाजपा में अनुशासन का पालन किया जाता है।