पीएम मोदी के मंत्रिमंडल की बैठक आज, प्रधानमंत्री के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर हाजिर होंगे सभी मंत्री- कई मुद्दों पर होगा मंथन
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 10.30 बजे प्रवासी भारती केंद्र में होगी. सूत्रों के अनुसार, बैठक में सभी मंत्रालयों का प्रजेंटेशन होगा. जहां मंत्रालय की कामकाज की समीक्षा की जाएगी. बैठक में मंत्री अपने-अपने मंत्रालय के बारे में पीएम को जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पीएमओ सभी मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा. इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रियों का मंत्रिमंडल में भविष्य होगा. मोदी सरकार के मंत्री अपनी भावी योजनाओं को पीएम के सामने रखेंगे.

सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा होने का अनुमान है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है कि सरकार CAA को लेकर जनता तक अपनी आवाज कैसे जनता तक पहुंचाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: हर सीट पर 40 दावेदार, बीजेपी लेगी सर्वे एजेंसियों का सहारा.

इस बैठक के जरिए प्रधानमंत्री मोदी समझना चाहते हैं कि सरकार में शामिल मंत्री किस तरह काम कर रहे हैं. अभी तक की योजनाओं में मंत्रिओं ने क्या किया और आगे वे क्या कर सकते हैं. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 6 महीने पूरे हो चुके हैं. 30 मई 2019 को शपथ लेने के छह महीने बाद भी मोदी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इस बैठक के बाद मंत्रालयों में फेरबदल की संभावना है.