PM Modi in Tamil Nadu: 'आज सलेम का मेरा रमेश नहीं है...' तमिलनाडु के BJP नेता को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी- VIDEO
PM Modi in Shivamogga | ANI

PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के सलेम में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान वह बीजेपी के राज्य महासचिव 'ऑडिटर' वी रमेश को याद कर भावुक हो गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं सेलम में हूं और मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है. आज सेलम का मेरा वो रमेश नहीं है. रमेश पार्टी के लिए दिन-रात पूरी लगन के साथ काम करते थे. वह एक महान वक्ता और पार्टी के समर्पित नेता थे. दरअसल, साल 2013 में तमिलनाडु के सलेम में कथित तौर पर 'ऑडिटर' वी रमेश की हत्या कर दी गई थी.