Exit Poll: शरद पवार ने एग्जिट पोल को बताया नौटंकी, कहा-2 दिन बाद पता चलेगी सच्चाई

शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि उन्‍होंने आज से पहले कभी नहीं देखा था कि पीएम दिल्ली में अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर हिमालय चले जाते हैं.

पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo: PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एनसीपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने लोगों से संयम बरतने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज देश में एक अलग माहौल है. विशेष रूप से टीवी मीडिया और समाचार पत्रों के बाद लोग चिंतित हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सच्ची तस्वीर 2 दिनों में सामने आ जाएगी.' ज्ञात हो कि इससे पहले खबर आयी कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात की. वहीं सूत्रों के अनुसार वो ओडिशा (Odisha) के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के संपर्क में भी हैं.

शरद पवार (Sharad Pawar)  ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज करते हुए कहा कि उन्‍होंने आज से पहले कभी नहीं देखा था कि पीएम दिल्ली में अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर हिमालय चले जाते हैं. आगे उन्होंने कहा, 'हम कल शाम (19 मई) से नौटंकी देख रहे हैं. राजनीति में भी नौटंकी होती है और हम इसे देख रहे हैं. अपनी जीत के लिए हम अल्लाह-ताला से दुआ करेंगे. यह भी पढ़े-Maharashtra Lok Sabha Exit Poll Results 2019: TV9 सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी आगे

बता दें कि महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ा है. दूसरी तरफ, बीजेपी और शिवसेना (Shiv Sena) एक बार फिर से संयुक्‍त रूप से मैदान में हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना को बड़ी सफलता मिली थी.

वही दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) की अगुआई वाले गठजोड़ को जबरदस्‍त धक्‍का लगा था. इस बार के चुनावों के एग्जिट पोल में भी बीजेपी-शिवसेना की स्थिति कांग्रेस और राकांपा (NCP) के मुकाबले ज्‍यादा मजबूत बताया गया है.हालांकि नतीजे 23 मई को आने वाले है.

Share Now

\