दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस नेता पीसी चाको बोले- नतीजों के बाद AAP से गठबंधन पर हो सकता है विचार
पीसी चाको ने कहा, चुनावी नतीजे आने के बाद इस बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा है कि एक बार नतीजे सामने आ जाएं, इसके बाद हम इस विषय पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच रविवार को कांग्रेस नेता पीसी चाको (PC Chacko) ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ आने की संभावनाओं पर कहा, "दिल्ली में कांग्रेस और आप एक साथ आएगें या नहीं, यह नतीजों पर निर्भर करता है." पीसी चाको ने कहा, चुनावी नतीजे आने के बाद इस बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा है कि एक बार नतीजे सामने आ जाएं, इसके बाद हम इस विषय पर चर्चा करेंगे." पीसी चाको ने यह भी कहा कि जो भी एग्जिट पोल आए हैं वो सही नहीं हैं. एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के विपरीत कांग्रेस का दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
बता दें कि सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी सत्ता में वापिस आती दिख रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल में तो कांग्रेस को एक भी सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP ने लगाया EVM से छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप, संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो.
पीसी चाको ने कहा कि एक बार चुनाव के नतीजे आ जाएं, उसके बाद ही हम गठबंधन के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद से जो सर्वे सामने आ रहे हैं वो सही नहीं हैं. सर्वे में जो बताया जा रहा है, कांग्रेस उससे बेहतर प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 45 से 60 तक सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 10 से 15 सीटें मिलने की संभावना है तो कांग्रेस के मात्र 1 या 2 सीटों पर खाता खोलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल्स को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे. दिल्ली में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. तिवारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखिएगा. बीजेपी दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.