Kerala Assembly Elections 2021: केरल चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा
पीसी चाको (Photo Credits-PTI)

Kerala Assembly Elections 2021: केरल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको (PC Chacko) ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चाको ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेज दिया है. माना जा रहा है कि चाको का कांग्रेस छोड़कर जाना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति साबित होगी. चाको करीब पांच दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं.

चाको ने कांग्रेस के अंदर गुटबाजी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज केरल में कोई कांग्रेस का नेता नहीं हो सकता, चाहे वह किसी एक ग्रुप होगा या फिर दूसरे ग्रुप का. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने इन मामलों पर चुप्पी साध रखी है और इसका कोई समाधान निकल कर सामने नहीं आ रहा. यह भी पढ़ें- Kerala Assembly Elections 2021: केरल के सीएम पिनाराई विजयन के दामाद मोहम्मद रियाज विधानसभा का लड़ेंगे चुनाव.

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस पर विचार-विमर्श कर रहा था. मैं केरल से आता हूं जहां कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है. यहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (ए). यहां दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है, जो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के रूप में काम कर रही है.

कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके चाको ने केरल के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है. गौरतलब है कि केरल विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में एक चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणाम दो मई मई को सामने आएंगे.