Pandharpur By-Polls: असली खेला तो बीजेपी ने महाराष्ट्र में कर दिया, NCP-शिवसेना-कांग्रेस एक साथ होकर भी हार की कगार पर
मतगणना के अंत में NCP उम्मीदवार भागीरथ भालके ने 82,127 मत हासिल किए जबकि बीजेपी के समाधान अवताडे को 89,037 मत मिले यानी वह 6,910 मतों से आगे चल रहे हैं." उपचुनाव में एनसीपी और बीजेपी की सीधी लड़ाई है.
पंढरपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) जिले में पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. अभी तक के रूझानों में बीजेपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से आगे चल रही है. शुरुआत में पीछे होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी समाधान अवताडे ने NCP के अपने प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बना ली है. मतगणना के अंत में NCP उम्मीदवार भागीरथ भालके ने 82,127 मत हासिल किए जबकि बीजेपी के समाधान अवताडे (Samadhan Awatade) को 89,037 मत मिले यानी वह 6,910 मतों से आगे चल रहे हैं." उपचुनाव में एनसीपी और बीजेपी की सीधी लड़ाई है. महाराष्ट्र सरकार प्राइवेट अस्पतालों से वापस लेगी कोविड-19 रोधी टीके.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में कोरोना से एनसीपी विधायक भरत भालके की मौत हो गई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी के समधन आटोडे के खिलाफ दिवंगत विधायक के बेटे भागीरथ भालके को मैदान में उतारा, जिन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव निर्दलीय और शिवसेना के टिकट पर 2014 के चुनाव में लड़ा था.
यह उपचुनाव महा विकास आघाडी (MVA) के सहयोगी शिवसेना, NCP और कांग्रेस की लोकप्रियता की परीक्षा थी, जिसमें बीजेपी ने उन्हें बड़ी पटखनी दी है. बीजेपी इन तीनों बड़ी पार्टियों के साथ होने के बावजूद जीत के रास्ते पर है.
सोलापुर के जिलाधीश मिलिंद शमभरकर ने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों और दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू है और मतगणना केंद्रों के बाहर कोई विजय समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.