BSP विधायक राजेंद्र गुढ़ा का मायावती पर सनसनीखेज आरोप,कहा- ज्यादा पैसे देने वालों को मिलता है टिकट, देखें वीडियो
BSP विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर. बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के एक विधायक  (Rajendra Gudha) ने गुरूवार को पार्टी में टिकटों को बेचे जाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) एवं लोकनीति- सीएसडीएस की संगोष्ठी के दौरान विधायक ने टिकटों के बेचे जाने का खुलासा किया. संगोष्ठी के तकनीकी सत्र के दौरान पैनल के एक सदस्य से प्रश्न करते हुए बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा  (Rajendra Gudha) ने कहा कि हमारी पार्टी में टिकट देने के बदले में धन लिया जाता है और यदि कोई ज्यादा धन देता है तो टिकट उसे दे दिया जाता है और यदि कोई तीसरा व्यक्ति और ज्यादा धन देने की पेशकश करता है तो टिकट उसको दे दिया जाता है... इसका कोई समाधान है क्या...

बसपा विधायक के आश्चर्यचकित बयान पर पैनल ने कोई उत्तर नहीं दिया लेकिन पैनल सदस्यों में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसका उत्तर सीधा उन्हें मायावती से लेना चाहिए. यह भी पढ़े-बीएसपी विधायक का बड़ा आरोप, 'बीजेपी दे रही मंत्री पद, 50-60 करोड़ का लालच'

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने कहा, 'हमारी पार्टी बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है. कोई और ज्यादा पैसा दे देता है तो पहले वाले का टिकट कट जाता है और दूसरे को मिल जाता है. तीसरा कोई ज्यादा पैसा दे देता है तो उन दोनों का टिकट कट जाता है.

संगोष्ठी का दूसरा सत्र 'भारत में संसदीय लोकतंत्र की बदलती दल प्रणाली और समकालीन चुनौतियाँ' विषय पर था.