भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने बुधवार को भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से बेहद दुख हुआ. वह एक जिंदादिल, सम्माननीय और एक दक्ष नेता थीं. वह हर इंसान की समस्या में भी व्यक्तिगत रूचि लेने के लिए जानी जाती थीं.
उनका जाना भारतीय राजनीति में एक शून्य छोड़ गया है. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं." मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सुषमा जी "सच्चे मायनों में जनता की नेता थीं."
यह भी पढ़ें : नवीन पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का समर्थन किया
पटनायक ने यह भी कहा कि खुद बनाए गए अपने सार्वजनिक व्यक्तित्व के तौर पर वह देश की लाखों महिलाओं के लिए आइकन थीं. वे दुनिया में कहीं भी फंसे भारतीयों की मदद करने को हमेशा तैयार रहती थीं. पटनायक ने आगे कहा कि मुसीबत में फंसे किसी व्यक्ति को सहायता देने के लिए वे सोशल मीडिया का अच्छा उपयोग करती थीं.
उन्होंने यह भी कहा, "उनके बहु-भाषी कौशल के साथ उनकी वाक्पटुता ने उन्हें जनता का नेता बना दिया. भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिवेश में उनका सम्मान था." राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में हृदयाघात के चलते उनका निधन हो गया.