एनआरसी-असम पहुंचे TMC के 6 सांसद, एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिए गए

बीजेपी पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद वहां रहने वाले अवैध बंगालादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की बात कर रही है. इसके बाद पार्टी ने अपना एक डेलीगेशन असम भेजने का फैसला किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: एनआरसी मुद्दे पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एनआरसी रिपोर्ट के विरोध में आज तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसद और 2 विधायक असम पहुंचे हैं. इन सभी को राज्य के सिलचर हवाई अड्डे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनआरसी ड्राफ्ट के खिलाफ अब खुलकर सरकार के सामने आ गई हैं. इतना ही नहीं प्रतिनिधी मंडल ने पुलिस पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार टीएमसी के 6 सांसदों और 2 विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है.

बीजेपी पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद वहां रहने वाले अवैध बंगालादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की बात कर रही है. इसके बाद पार्टी ने अपना एक डेलीगेशन असम भेजने का फैसला किया. पार्टी का कहना था कि डेलीगेशन वहां जाकर एनआरसी मसैदे के जारी होने के बाद की स्थिति की आंकलन करेगा.

इसमें पार्टी सांसद सुखेंद्र शेखर रे, काकोली घोष दस्तीदार, रत्ना डे नाग, नदमुल्ल हक, अर्पिता घोष, ममता ठाकुर, विधायक महुआ मोइत्रा और पश्चिम बंगाल के मंत्री परीद हाकिम शामिल हैं.

बता दें कि 30 जुलाई को असम में एनआरसी का दूसरा ड्राफ्ट जारी किया गया. इसके तहत 2 करोड़ 89 लाख 83 हजार 677 लोगों को वैध नागरिक माना गया. जबकि करीब 40 लाख लोग अवैध पाए गए हैं.

गौरतलब है कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं. टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया है.

Share Now

\