नई दिल्ली: असम के एनआरसी मुद्दे के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में एनआरसी सर्वे कराए जाने की मांग उठने लगी है. बुधवार को BJP सांसद और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा, 'कृपया दिल्ली में भी NRC की तरह सर्वे कराएं जाने की मांग की है. तिवारी ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली में भी बड़ी संख्या में रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठिए रह रहे हैं उनमें से कइयों ने आधार और राशन कार्ड भी बनवा लिया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी ने इसी तरह दिल्ली सरकार को भी चिट्ठी लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर करने की मांग की है.
गौरतलब है कि इससे पहले टीएमसी, एसपी, आरजेडी, टीडीपी, आप, बसपा और जेडी (एस) ने एनआरसी का विरोध करते हुए कहा कि एनआरसी 'अपने ही देश के नागरिकों को शरणार्थी बनने के लिए बाध्य कर रहा है. आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया, 'यह भाजपा की बांटने वाली एक चाल है.
BJP MP Manoj Tiwari writes to Union Home Minister Rajnath Singh stating "please conduct a survey in Delhi too (like NRC) as a large number of Rohingyas and foreign intruders are residing in Delhi and many of them have also attained Aadhaar and ration cards."
— ANI (@ANI) August 1, 2018
मनोज तिवारी ने यहां पत्रकारों को बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. तिवारी ने आगे कहा कि, 'कृपया दिल्ली में भी (NRC की तरह) सर्वे कराएं क्योंकि यहां बड़ी संख्या में रोहिंग्या और घुसपैठिए रह रहे हैं, जिनमें से बहुत से लोगों के पास आधार और राशन कार्ड भी हैं.
बता दें कि राज्यसभा में मंगलवार को एनआरसी पर चर्चा के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने शाह से माफी मांगने की मांग की.