केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- आनेवाले दिनों में सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा पशु
केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बताया कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे आने वाले दिनों में देश की सड़कों पर आवारा पशु (स्ट्रे एनिमल) देखने को नहीं मिलेंगे. सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि किस प्रकार गोबर और गोमूत्र का उपयोग कर किसान अपनी आजीविका चला सकते हैं.
केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बताया कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे आने वाले दिनों में देश की सड़कों पर आवारा पशु (स्ट्रे एनिमल) देखने को नहीं मिलेंगे. सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि किस प्रकार गोबर और गोमूत्र का उपयोग कर किसान अपनी आजीविका चला सकते हैं. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के मौके पर यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आने वाले समय में स्ट्रे एनिमल कभी सड़क पर नहीं दिखेंगे. बेसहारा गायें गोबर और गोमूत्र से दूसरों को सहारा देने वाली बनेंगी."
बताया जा रहा है कि बेसहारा पशुओं का पालन पोषण करने वाले लोगों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस तरह की एक पहल शुरू की है जिसमें सड़कों पर बेसहारा विचरण करने वाली गायों का पालन पोषण करने के लिए आगे आने वालों को सरकार ने 30 रुपये रोजाना देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने NRC को बताया देश की जरुरत
इसके अलावा सरकार एक ऐसी योजना पर भी विचार कर रही है जिससे आईवीएफ की प्रौद्योगिकी के माध्यम से इन पशुओं से अच्छे नस्ल के पशु पैदा किए जा सकते हैं. वहीं, ड्राय डेयरी की संकल्पना पर भी सरकार विचार कर रही है, जिसमें गोबर और गोमूत्र का उपयोग करके पशुपालकों की आमदनी बढ़ाई जाएगी. इन तीनों योजनाओं के माध्यम से सरकार आने वाले दिनों में सड़कों विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने पर विचार कर रही है.