राहुल गांधी का बयान: कैलाश मानसरोवर में किसी प्रकार की नफरत नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए और कहा कि इस पवित्र स्थान पर किसी पर प्रकार की नफरत नहीं है. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए गांधी ने ट्वीट किया, "मानसरोवर झील का पानी बहुत ही निर्मल, स्थिर और शांत है. वह सब कुछ देता है और कुछ भी नहीं लेता

राहुल गांधी (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए और कहा कि इस पवित्र स्थान पर किसी पर प्रकार की नफरत नहीं है. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए गांधी ने ट्वीट किया, "मानसरोवर झील का पानी बहुत ही निर्मल, स्थिर और शांत है. वह सब कुछ देता है और कुछ भी नहीं लेता. कोई भी उसे पी सकता है. उसमें कोई नफरत नहीं होती. इसलिए हम भारत में इस पावन जल की पूजा करते हैं."

उन्होंने मानसरोवर झील और कैलाश पर्वत की तस्वीरें भी संलग्न की हैं.

गांधी ने कहा, "एक व्यक्ति कैलाश तब जाता है, जब उसे वहां से बुलावा आता है. यह अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं और इस सुंदर सफर में जो मैं देख पा रहा हूं, उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं." गांधी 31 अगस्त को इस तीर्थस्थल के लिए रवाना हुए थे.

Share Now

\