पाकिस्तान का दोगला चेहरा फिर आया सामने, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कहा-कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई

बता दें कि सिद्धू ने अपनी PAK यात्रा के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर विवाद पैदा कर दिया था. गौरतलब है कि सिद्धू ने दावा किया था पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रही है.

पाकिस्तान का दोगला चेहरा फिर आया सामने, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कहा-कोई आधिकारिक वार्ता नहीं हुई
पाक पीएम इमरान खावन व नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के शपथ समारोह में जाकर विवादों में घिरे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के झांसे में आ गए हैं इसकी पुष्टि उस वक्त हुई जब पाकिस्तान (Pakistan) ने करतारपुर साहिब पर वार्ता के बारे में अपना रूख साफ किया. ताजा बयान में पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के साथ किसी प्रकार की आधिकारिक बातचीत नहीं हुई।

इस बात की पुष्टि पाकिस्तान विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कांफ्रेस में की. यह भी पढ़े-करतारपुर कॉरिडोर मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवजोत सिंह सिद्धू को लगाई फटकार

बता दें कि सिद्धू ने अपनी PAK यात्रा के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलकर विवाद पैदा कर दिया था. गौरतलब है कि सिद्धू ने दावा किया था पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रही है. यह भी पढ़े-पाक जानें का विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि सिद्धू का फिर बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी PAK गये तो पठानकोट हमला हुआ, मैं गया तो...

हालांकि, पाकिस्तान ने इसपर तुरंत स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि एक घटना से इसका फैसला नहीं हो सकता है, इसकी एक लंबी प्रक्रिया है.

गौरतलब है कि सिख समुदाय लंबे अरसे से इस बॉर्डर को खोलने की मांग कर रहा था लेकिन हर बार PAK ने कोई न कोई बहाना बनाकर इसे टाल रहा है.


संबंधित खबरें

तमिलनाडु में रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बताया खतरनाक मानसिकता

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

रोहित शर्मा ने पहली बार बेटे अहान की साथ शेयर की तस्वीर, इंटरनेट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

होली के कारण 15 फरवरी को हिंदी की परीक्षा न देने वाले 12वीं के छात्रों को मिलेगा एक और मौका मिलेगा; CBSE का बड़ा फैसला

\