Nitish Kumar's Cabinet List:  नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में 7वीं बार ली शपथ, JDU, BJP के साथ  जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उनके बेटे  और VIP प्रमुख मुकेश सहनी बने मंत्री
शपथ ग्रहण समारोह (Photo Credits: YouTube/Screengrab)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव  में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार सोमवार को 7वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं भारतीय जनता पार्टी से विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया की बीजेपी विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री अमति शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के साथ जेडीयू और जीतन राम मांझी की पार्टी (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) से एक- एक विधायक को  को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

नीतीश सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और विकासशील इंसान पार्टी से मुकेश सहनी को मंत्री बनाया गया है. जेडीयू से विजय कुमार  चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और बीजेपी से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी से  अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय, कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री समेत कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली हैं. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Takes Oath as Bihar CM: नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को मिली डिप्टी सीएम की कमान

ANI Tweet:

जीतन मांझी के बेटे संतोष कुमार  बने मंत्री:

इस बार नीतीश कुमार की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को मौजूदा सरकार में अब तक जगह नहीं मिली हैं. जिसको लेकर वे नाराज हैं. लेकिन अपनी नाराजगी लोगों के सामने नहीं जाहिर कर रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि मंत्री मंडल के विस्तार में सुशील मोदी को सरकार में जिम्मेदारी दी जायेगी.