महागठबंधन में बड़ी सेंध, बीजेपी ने प्रवीण निषाद को किया अपने पाले में, गोरखपुर सीट से मिल सकता है टिकट

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता प्रवीण निषाद को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. प्रवीण निषाद वही नेता हैं जिन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट पर कब्जा जमाया था.

बीजेपी ने प्रवीण निषाद को किया अपने पाले में (Photo- ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सियासी उठापठक जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी ने बड़ा दांव खेला. समाजवादी पार्टी के बड़े नेता प्रवीण निषाद (Praveen Nishad) को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. प्रवीण निषाद वही नेता हैं जिन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट पर कब्जा जमाया था. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी चिन्ह्न पर प्रवीण निषाद को उतारा था. प्रवीण निषाद ने यहां से जीत हासिल की थी.

प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि निषाद पार्टी ने पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से गठबंधन किया है. प्रवीण निषाद का पार्टी में स्वागत करता हूं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस-मुस्लिम लीग गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ ने उठाये सवाल, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

पहले खबरें थी कि निषाद पार्टी का बीजेपी में विलय होगा. किन बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन में हमारी सहयोगी बनी है. इसके साथ ही निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद (Praveen Nishad) ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता हासिल की है. सूत्रों के मुताबिक प्रवीण निषाद को बीजेपी गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. बता दें कि निषाद पार्टी हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग हुई थी.

प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि निषाद पार्टी ने पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से गठबंधन किया है. प्रवीण निषाद का पार्टी में स्वागत करता हूं.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरफा सुनामी बीजेपी और पीएम मोदी की है. उत्तर प्रदेश में जनता बीजेपी को वोट देगी. उत्तर प्रदेश में सभी जातीय समीकरण टूटेंगे.

Share Now

\