UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के लिए निषाद पार्टी ने उतारे 10 प्रभारी, बीजेपी के सिंबल पर जीते 4 विधायकों को भी दी जिम्मेदारी

आगामी यूपी उपचुनाव में निषाद पार्टी ने सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि निषाद पार्टी उपचुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Sanjay Nishad (img: TW)

UP By Election 2024: आगामी यूपी उपचुनाव में निषाद पार्टी ने सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि निषाद पार्टी उपचुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. निषाद पार्टी ने मझवां के लिए सरवन निषाद, फूलपुर के लिए पीयूष रंजन निषाद, कटेहरी के लिए राजबाबू उपाध्याय, मिल्कीपुर के लिए अनिल त्रिपाठी, करहल के लिए रमेश सिंह, सीसामऊ सीट के लिए केतकी सिंह, कुंदरकी के लिए विपुल दुबे, खैर के लिए विवेकानंद पांडे, मीरापुर के लिए ऋषि त्रिपाठी और गाजियाबाद के लिए असीम राय को प्रभारी बनाया है.

इनमें से 6 विधायक निषाद पार्टी के सिंबल पर हैं और 4 विधायक बीजेपी के सिंबल पर हैं. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

ये भी पढें: Sanjay Nishad on PM Modi: निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने पीएम मोदी को बताया अपना गुरु, UP की सभी 80 सीटों पर जीतने की जताई उम्मीद- VIDEO

गौरतलब है कि निषाद पार्टी यूपी में एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद हैं यूपी सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रभारियों के नाम की घोषणा कर उन्होंने यूपी की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. निषाद पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 11 में जीत मिली थी. निषाद पार्टी ने 10 सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा था, जबकि 5 सीटों पर उसने बीजेपी के सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे.

Share Now

\