तमिलनाडु: तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार (H Vasanthakumar) ने अपना वेतन गरीबों और शिक्षा के लिए दान देने की घोषणा की है. आम चुनाव में कांग्रेस के एच वसंतकुमार 417 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले चौथे सबसे धनी उम्मीदवार थे. उन्होंने 2,59,933 मतों के अंतर से केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को हरा दिया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कन्याकुमारी संसदीय सीट से सांसद चुने गए एच वसंतकुमार ने सांसद के रूप में मिलने वाले अपने वेतन को गरीबों के कल्याण और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दान में देने का ऐलान किया है.
Tamil Nadu: Newly-elected Congress MP from Kanyakumari, H Vasanthakumar, announces that he will donate the salary he'll receive as a parliamentarian to the poor and for education. (File pic) pic.twitter.com/bFaRTKkl1Y
— ANI (@ANI) June 3, 2019
तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद विजयी कांग्रेस नेता वसंतकुमार ने बुधवार को राज्य की विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. नानगुनेरी क्षेत्र से विधायक रहे वसंतकुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल को अपना त्यागपत्र सौंपा. उनके इस्तीफे के साथ ही सूबे की 234 सदस्यों वाले सदन में विधायकों की संख्या घटकर 233 हो गई है और विपक्षी द्रमुक की सहयोगी कांग्रेस की सीटें कम होकर सात रह गई हैं.
गौरतलब हो कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर के बीच कांग्रेस ने देशभर में 421 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 52 उम्मीदवार 18 प्रदेशों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से जीत कर संसद तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं. जबकि बीजेपी ने अकेले अपने दम पर कुल 303 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था.