दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: नई दिल्ली की मॉडल टाउन सीट से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पीछे
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन बीजेपी ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ी पार्टी के तौर पर बताया था. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2015 से लगभग पांच प्रतिशत कम है, जब 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू हो गई. दिल्ली विधानसभा की मॉडल टाउन सीट (Model Town Seat) से बीजेपी से कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) मैदान में उतरे हैं. एक दौर था जब कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के साथ हुआ करते थे. लेकिन अब समय के साथ पार्टी भी बदल गई है. वहीं जो कपिल मिश्रा कभी पीएम मोदी पर निशाना साधा करते थे. आज उनके निशाने पर सीएम केजरीवाल हुआ करते हैं. कपिल मिश्रा इस बार के चुनाव में अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियां में छाए रहे. खैर राजनीति में कुछ भी हो सकता है. वहीं वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां से शुरुवाती रुझान में कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं.
बता दें कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस बार यहां पर 59.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वैसे तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. यहां से 2015 में AAP के अखिलेश त्रिपाठी (Akhilesh Pati Tripathi) ने BJP के प्रत्याशी विवेक गर्ग को 16706 मतों से हराया था.
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन बीजेपी ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ी पार्टी के तौर पर बताया था. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2015 से लगभग पांच प्रतिशत कम है, जब 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था.