Lok Sabha Election 2024: 'जीजाजी से सावधान रहने की जरूरत है', रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग पर स्मृति ईरानी का तंज (Watch Video)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो गई है. दरअसल, अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग पर तंज कसा है.

Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो गई है. दरअसल, अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें लिखा गया है-अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार. वहीं, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग पर तंज कसा है.

स्मृति ईरानी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने फिर जताई राजनीति में आने की इच्छा, कहा- कांग्रेस कहीं से भी टिकट दे चुनाव लडूंगा- VIDEO

रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग

स्मृति ईरानी ने वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग पर कसा तंज 

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने खुद राजनीति में आने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश से लोग उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. जनता का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए.

Share Now

\