रत्नागिरी डैम हादसा: NCP कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री तानाजी सावंत के घर के बाहर फेंके केकड़े, देखें वीडियो
एनसीपी रत्नागिरी में बांध टूटने की घटना के बाद से ही लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में अब एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत के पुणे स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में केकड़ो को फेंक कर अपना विरोध जताया है. इस पुरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है.
मुंबई. महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसमें जुट गयी है. साथ ही राजनीति करने का कोई मामला अपने हाथ से जानें नहीं देना चाहती है. इसी कड़ी में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही एनसीपी रत्नागिरी में बांध टूटने (Tiware Dam) की घटना के बाद से ही लगातार हमलावर है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने रत्नागिरी में बांध टूटने की घटना के लिए अजीब तर्क देते हुए इस पूरी घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहरा दिया था.
इसी कड़ी में अब एनसीपी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के पुणे स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में केकड़ो (Crabs) को फेंक कर अपना विरोध जताया है. इस पुरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि जब इन केकड़ो (Crabs) को फेंका गया तब तानाजी सावंत घर पर थे या नहीं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत ने बांध टूटने के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया
गौरतलब राज्य के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने दावा करते हुए कहा था कि तिवेर बांध (Tiware Dam) में पिछले 15 सालों से पानी संरक्षित हो रहा है, लेकिन इसके पहले इसमें कोई दरार नहीं आई थी. सावंत ने कहा, "बांध साल 2004 में बना था और तब से इसमें कोई दरार नहीं आई. हालांकि, बांध में केकड़ों की बड़ी समस्या है और इसी कारण से बांध में दरार आई है.
बता दें कि इससे पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं (NCP Workers) ने कोल्हापुर के शाहुपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच कर केकड़ों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी.