Sana Nawab Malik to Contest from Anushakti Nagar: एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, नवाब मलिक की बेटी सना को मिला अणुशक्ति नगर से टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दूसरी सूची में नवाब मलिक की बेटी सना को अणुशक्ति नगर से टिकट मिला है.

(Photo Credits Instagram)

Sana Nawab Malik Contest From Anushakti Nagar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दूसरी सूची में नवाब मलिक की बेटी सना को अणुशक्ति नगर से टिकट मिला है. वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से एनसीपी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार वरुण सर देसाई से होने वाला है.

नवाब मलिक की बेटी सना को जहां पहले से ही एनसीपी में थी. सना अपने पिता नवाब मलिक के साथ ही एनसीपी में आ गई थी. वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी आज ही एनसीपी का दामन थमा. हालांकि पिता के अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल होने के बाद से वे भी अपने पिता के साथ एनसीपी के कार्यक्रमों में दिखना शुरू कर दिए. लेकिन अधिकारिक रूप से वे एनसीपी का शामिल नहीं हुए थे.

यह भी पढ़े: Zeeshan Siddique Joins NCP: अजित पवार की मौजूदगी में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान एनसीपी में शामिल, पार्टी ने बांद्रा ईस्ट से घोषित किया उम्मीदवार; VIDEO

एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची:

अणुशक्ति नगर से मौजूदा समय में नवाब मलिक विधायक है. लेकिन कहा जा रहा है कि उनके ऊपर पीएमएलए के तहत दर्ज केस की वजह से एनसीपी ने उन्हें टिकट ना देकर इस सीट से उनकी बेटी सना को चुनाव मैदान में उतरा है. क्योंकि महायुती में शामिल बीजेपी का  उनके खिलाफ दर्ज केस को लेकर नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध है. नवाब मलिक फिलहाल पीएमएलए मामले में जमानत पर बाहर हैं.

नवाब मलिक  2019 में  अणुशक्ति नगर से जीत दर्ज की:

पिछले चुनाव 2019 में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मदीवार नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्णा को 12751 वोटों के अंतर से हराया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनसीपी के नवाब मलिक को 65068 वोट वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा को 52243 वोट मिले थे.

Share Now

\