बड़ी खबर: NCP चीफ शरद पवार का 31 मार्च को होगा ऑपरेशन, गॉल ब्लैडर में है तकलीफ

राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की सेहत से जुड़ी बड़ी खबर है. सोमवार को महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बताया कि पार्टी प्रमुख शरद पवार को पेट में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में चेक-अप के लिए ले जाया गया.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की सेहत से जुड़ी बड़ी खबर है. सोमवार को महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बताया कि पार्टी प्रमुख शरद पवार को पेट में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में चेक-अप के लिए ले जाया गया. जहां जांच में पता चला कि उन्हें गॉल ब्लैडर (Gallbladder) में तकलीफ है. जिसका ऑपरेशन करना जरुरी है. मलिक ने बताया कि एनसीपी प्रमुख के ठीक होने तक सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं. 31 तारीख को उनकी सर्जरी होगी. एनसीपी- शिवसेना में तकरार, अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात के बाद बढ़ा सस्पेंस

एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार साहब को कल शाम को पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद उनके पित्ताशय में समस्या का पता चला.” मंत्री ने अन्य ट्वीट में कहा, “वो ‘ब्लड थिनिंग मेडिकेशन’  ले रहे थे जिसे रोक दिया गया है. उन्हें 31 मार्च 2021 को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और एंडोस्कोपी तथा सर्जरी की जाएगी. इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिए गए हैं.”

घातक बीमारी कैंसर को मात देने वाले शरद पवार की रविवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. फ़िलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वह ब्लड थिनिंग मेडिकेशन (रक्त को पतला करने वाली दवा) पर है जिसे गॉल ब्लैडर में तकलीफ के चलते रोका गया है.

80 वर्षीय शरद पवार ने शनिवार को अहमदाबाद में एक शीर्ष उद्योगपति के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. रविवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह ने कथित मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि सभी चीजों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. जिसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गरमा गया.

Share Now

\