सिद्धू का विवादित बयान, कहा-चीन समुद्र के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है और आप चौकीदार बना रहे हैं वो भी चोर
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. बताना चाहते है कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने गुरुवार को बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन को लेकर निशाना साधा. बताना चाहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले ट्विटर पर मैं भी हूं चौकीदार (Main Bhi Chowkidar) अभियान का आगाज किया था.  देखते ही देखते बीजेपी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और समर्थकों ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्‍द जोड़ लिया.

सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में कहा, "चीन समुद्र के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है, अमेरिका मंगल ग्रह पर जाकर जीवन खोज रहा है, रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हैं वो भी चोर."

ज्ञात हो कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच 'चौकीदार' को लेकर शुरू हुई जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' नारे के जवाब में बीजेपी (BJP) ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन चलाया था, लेकिन कांग्रेस नेता इस अभियान पर भी निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

बता दें कि इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने अंदाज में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि ये सरकार झूठ के पुलिंदों पर खड़ी है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर फौज के कंधों से सियासी तीर चलाने काम कर रही है.