Punjab: सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा खत, कहा- कांग्रेस के पास यह आखिरी मौका- मुलाकात का मांगा समय

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. सिद्धू ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के एजेंडे को पेश करने के लिए बैठक का समय मांगा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने यह पत्र रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: PTI)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है. सिद्धू ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के एजेंडे को पेश करने के लिए बैठक का समय मांगा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने यह पत्र रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया. बता दें कि एक दिन पहले ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया था कि वो मीडिया से बात करने की बजाय डायरेक्ट उनसे बात करें, लेकिन 24 घंटे में ही सिद्धू ने इसका उल्लंघन कर दिया है. BSF के अधिकारों को लेकर गरमाई राजनीति, पंजाब के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में 'अदृश्‍य इमरजेंसी' जैसे हालात.

सोनिया गांधी को लिखा गया पत्र 15 अक्टूबर का है. सिद्धू ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल इसे शेयर किया. इसमें 13 पॉइंट्स दिए गए हैं, जिन्हें लेकर कांग्रेस को काम करने के लिए कहा गया है. सिद्धू ने इसमें लिखा है कि यह कांग्रेस के पास अंतिम मौका है कि इन मुद्दों पर काम करें.

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट 

सिद्धू ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठाया.

सिद्धू ने लिखा कि देश का सबसे अमीर राज्य होने वाला पंजाब अब सबसे ज्यादा कर्जदार है. उन्होंने इस पत्र में पंजाब की नशीली दवाओं की समस्या, कृषि के मुद्दे, रोजगार के अवसर, रेत खनन और पिछड़ी जातियों के कल्याण, बिजली और परिवहन जैसे कई मुद्दों पर जोर दिया और कहा कि उन्हें जल्द से जल्द हल करने की आवश्यकता है.

Share Now

\