कश्मीर: यासिन मलिक के श्रीनगर आवास पर NAI ने मारा छापा, JKLF प्रमुख कोठीबाग पुलिस स्टेशन में बंद
यासिन मलिक के आवास पर छापेमारी (Photo Credit- IANS/Twitter)

श्रीनगर:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के अधिकारियों ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) के अध्यक्ष यासिन मलिक (Yasin Malik) के श्रीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की. जेकेएलएफ के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने राज्य पुलिस और अन्य के साथ सुबह करीब 7.30 बजे मलिक के आवास को घेर लिया. सूत्र ने कहा, 'यह छापेमारी उस समय हुई जब जेकेएलएफ प्रमुख कोठीबाग पुलिस स्टेशन में बंद है."

वहीं, आज भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force) ने POK में घुसकर Surgical Strike 2 को अंजाम दे डाला. इस हमले में वायुसेना ने मिराज फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया. वायु सेना आतंकियों के ठिकानों पर 1000 किलो से भीषण बमबारी की.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: घाटी में 35A पर आज अलगाववादियों का बंद, श्रीनगर में 14 साल बाद हुई BSF की तैनाती

इस आतंकी हमले तकरीबन 200 के करीब आतंकी मारे गए हैं. वायुसेना ने सुबह 3.30 मिनट पर इस ऑपरेशन को शुरू किया था. वहीं भारतीय वायुसेना और आर्मी कुछ देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.