अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को गुजरात में तीन जगहों पर जनसभा करने वाले थे लेकिन अब उनकी इस यात्रा को टाल दिया गया है. इसके पीछे की वजह भारी बारिश को बताया गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को वलसाड, जूनागढ़ और गांधीनगर जाने वाले थे.
सीएम ने रूपाणी ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित यात्रा टाल दी है ताकि वलसाड और जूनागढ़ जिलों में राहत और बचाव कार्य प्रभावित ना हों. बता दें कि दोनों जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ से सौराष्ट्र में गिर सोमनाथ के अलावा जूनागढ़, अमरेली, जामनगर और राजकोट जिले जबकि दक्षिण गुजरात में वलसाड और नवसारी जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय गुजरात में लगातार हो रही बारिश से पैदा हो रही स्थिति को लेकर राज्य सरकार के संपर्क में है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने चिंता जताई है और अपनी यात्रा टालने का फैसला किया है.’