लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के रोड शो में भगवामय हुई काशी, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दे रही है. पीएम मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा.
नई दिल्ली. भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी (Kashi) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का रोड शो जारी है. वाराणसी से आ रही ये तस्वीर 2014 की याद ताजा कराती है जब उन्होंने ठीक ऐसे ही अपने रोड शो का आगाज किया था. काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मकानों की छतों से लोग अपने प्रिय नेता का दीदार कर रहे हैं. वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दे रही है. पीएम मोदी (PM Modi) का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) की गाड़ी 1-2 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पा रही है. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का अभिवादन पीएम मोदी स्वीकार कर रहे हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 'भारत माता की जय' ही भक्ति और 'वंदे मातरम' का उद्घोष ही शक्ति
बताना चाहते है कि पीएम मोदी (PM Modi) का यह रोड शो करीब 6 किमी लंबा है. रोड शो के बाद वो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. पीएम मोदी (PM Modi) राजेंद्र प्रसाद घाट पर बनाए गए मंच से लोगों को संबोधित करेंगे.
बीएचयू (BHU) के गेट पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और इसके बाद वहां से अपनी कार में सवार होकर रोड शो शुरू हुआ. पीएम मोदी (PM Modi) के 7 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए बनारस के सड़कों पर दोनों ओर लोग भारी संख्या में खड़े हुए हैं.