वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मनाने सोमवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने करीब 577 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. लोगों को संबोधित करते हुए कि वाराणसी को आधुनिक बनाने के काम जारी है. कैंट स्टेशन की तस्वीर जब लोग शेयर करते हैं सोशल मीडिया पर उसे देख मन खुश हो जाता है. आज लोग जब बाहर से आते हैं तो उन्हें नई वाराणसी की तस्वीर नजर आने लगती है. उन्होंने कहा कि बीएचयू वर्ल्ड नॉलेज सेंटर आने वाले समय में बनेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग वाराणसी को उसकी पहचान के साथ आधुनिक विकास से जोड़ रहे हैं. आज काशी में लटके हुए तार नहीं दिखते हैं, हम वाराणसी को पूर्वी भारत काे गेटवे के तौर विकसित किया जाता पिछले चार साल में कई काम हुआ है, उन्होंने कहा आज गंगा की सफाई ही नहीं बल्कि आज लोग क्रूज से सफर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में काशी के लोगों ने कई देशों के नेताओं को सम्मानित किया है.
Prime Minister Narendra Modi at the launch of several development projects and public rally in Varanasi. pic.twitter.com/ZKBKhaSG5f
— ANI UP (@ANINewsUP) September 18, 2018
पीएम मोदी ने कहा सरकार तो अपनी काम तो कर रही है लेकिन काशी की जनता को अहम योगदान निभाएं. ताकि अप्रवासी भारतीय जब यहां आए तो उनका स्वागत ऐसा हो कि वे विदेश जाकर वाराणसी की तारीफ़ कर हमारा प्रचार करें. गंगा की सफाई को लेकर मोदी ने कहा कि कशी से लेकर गंगोत्री तक सफाई का काम चल रहा है. सीवर प्लांट का काम शुरू है. उसके साथ पिने के पानी को सुधारने और नल की व्यवस्था भी की जा रही है. काशी में कचरे से खाद बनने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस प्लांट से बिजली पैदा करने का काम किया जा रहा है.