नंदुरबार लोकसभा सीट: क्या बीजेपी की हीना गावित फिर खिला पाएगी कमल, कांग्रेस के केसी पाडवी से है मुकाबला

महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.

नंदुरबार लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है

Nandurbar Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में से चौथे चरण में 17 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में उत्तर महाराष्ट्र, मुंबई और उससे सटे सीटों पर वोटिंग होगी. उत्तर महाराष्ट्र में एक अहम सीट है नंदुरबार लोकसभा सीट. 2014 से पहले इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. मगर पिछले लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के चलते हीना गावित (Hina Gavit) इस सीट से चुनाव जीती थी. उन्होंने 1984 से लगातार जीतते आ रहे माणिक राव गावित का विजय रथ रोका था. बीजेपी इन इस बार भी हीना गावित पर ही दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस की ओर से केसी पाडवी (Adv. K C Padavi) तो बीएसपी की ओर से रेखा देसाई मैदान में हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

2014 में नंदुरबार लोकसभा सीट से हीना गावित ने माणिक राव गावित को 1,06,905 वोटों से हराया था. हीना गावित के पिता विजय कुमार गावित तब कांग्रेस-एनसीपी कैबिनेट में मंत्री थे. बाद में वे भी बीजेपी में शामिल हो गए थे और फिलहाल नंदुरबार विधानसभा सीट से विधायक है. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.

यह भी पढ़े-  माढा लोकसभा सीट: NCP के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, क्या इस बार खिल पाएगा कमल?

इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट अक्कलकुवा, शाहदा, नंदुरबार, नवापुर, साकरी और शिरपुर आती हैं. अक्कलकुवा, नवापुर, साकरी और शिरपुर में कांग्रेस के विधायक है. शाहदा और नंदुरबार में बीजेपी के विधायक हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 17 सीटें आएंगी. इन लोकसभा सीटों में नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शीरूर और शिरडी शामिल हैं. राज्य में 25 जनवरी तक कुल 8,73,30,484 मतदाता हैं.

Share Now

\