खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2020: देशभर से 38 हजार खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, बीजेपी सांसद सनी देओल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी किया आगाज

देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फिल्म अभिनेता एवं मौजूदा बीजेपी सांसद सनी देओल ने नागपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 'खासदार क्रीड़ा महोत्सव' का आगाज किया. यह टूर्नामेंट 24 जनवरी तक खेला जाएगा. इस दौरान इस प्रतियोगिता में लगभग 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस महोत्सव में 32 खेलों को शामिल किया गया है.

नितिन गडकरी और सनी देओल (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और फिल्म अभिनेता एवं मौजूदा बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने नागपुर (Nagpur) में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 'खासदार क्रीड़ा महोत्सव' का आगाज किया. यह टूर्नामेंट 24 जनवरी तक खेला जाएगा. इस दौरान इस प्रतियोगिता में लगभग 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस महोत्सव में 32 खेलों को शामिल किया गया है. बता दें कि सनी देओल जहां पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) सीट से सांसद हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट से सांसद हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेता सनी देओल को लेकर पठानकोट में लापता के पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर लिखा गया था गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल लापता. जी हां ये पोस्टर इस लिए लगाए गए थे क्योंकि वे अपने संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से नहीं गए थे, साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं आने को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर हमला बोला था.

यह भी पढ़ें- CAA पर बोले नितिन गडकरी- यह कानून किसी भी भारतीय मुसलमान के खिलाफ नहीं, कांग्रेस फैला रही भ्रम

सनी देओल के लापता संबंधी पोस्टर लगने के बाद वे ट्वीटर पर ट्रोल हो गए थे. कुछ लोगों ने उन्हें जहां गैरजिम्मेदार बताया था तो वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा था. एक व्यक्ति ने गुमशुदगी के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं हैंडपंप उखाड़ रहे होंगे. इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सभी काम फेस वैल्यू पर होते हैं.

Share Now

\