मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
चौधरी अजीत सिंह और संजीव बालियान (Photo Credits: PTI)

 Muzaffarnagar Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में  बीजेपी ने संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) को फिर से मैदान में उतारा है. तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने चौधरी अजीत सिंह (Ajit Singh) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन आठ सीटों में मुजफ्फरनगर एक अहम सीट है. इस सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के संजीव बालियान ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में संजीव बालियान को 653391 वोट मिले थे. बीएसपी (BSP) के कादिर राणा को 252241 और सपा (SP) के विरेन्द्र सिंह को 160810 वोट मिले थे. कांग्रेस (INC) इस सीट पर चौथे नंबर पर थी, पार्टी को इस चुनाव में मात्र 12937 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सहारनपुर में महागठबंधन और कांग्रेस की लड़ाई में बीजेपी के राघव लखनपाल मार सकते हैं बाजी

बता दें कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) सीट के लिए इस बार बीजेपी (BJP) ने 2014 लोकसभा चुनाव के विजेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) को फिर से मैदान में उतारा है, वहीं राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह (Ajit Singh) ने इस सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं आप और इंडिपेंडेंट ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.