मुस्लिम छात्रा ने जबरन BJP की टोपी पहनने से किया इनकार तो छात्रों ने किया उत्पीड़न, थरूर ने मोदी सरकार पर कसा तंज
इस पुरे मामले का जिक्र करते हुए पीड़िता ने ट्वीट किया, '2 अप्रैल को मैं कॉलेज ट्रिप पर आगरा गई थी. मैं 55 छात्रों में एकमात्र मुस्लिम छात्राथी. हमारे साथ 4 फैकल्टी मेंबर भी थे, जिसमें 2 पुरुष थे. शराब पीने के बाद छात्रों ने घटिया हरकतें शुरू कर दी और उन्होंने मुझे टारगेट बनाया.'
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान हो गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है. दूसरी तरफ यूपी के मेरठ से एक चौकानेवाला मामला सामने आया है. जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए है. बताना चाहते है कि 22 साल की छात्रा का नशे में चूर उसके क्लासमेट्स ने कथित रूप से उत्पीड़न किया. इस पुरे वाकये का जिक्र छात्रा ने ट्विटर पर किया। जिसके बाद छात्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार कॉलेज ट्रिप के दौरान बीजेपी की टोपी न पहनने पर दो छात्रों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोपी छात्र शराब पिए हुए थे. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी छात्रों को निष्कासित कर दिया.
इस पुरे मामले का जिक्र करते हुए पीड़िता ने ट्वीट किया, '2 अप्रैल को मैं कॉलेज ट्रिप पर आगरा गई थी. मैं 55 छात्रों में एकमात्र मुस्लिम छात्राथी. हमारे साथ 4 फैकल्टी मेंबर भी थे, जिसमें 2 पुरुष थे. शराब पीने के बाद छात्रों ने घटिया हरकतें शुरू कर दी और उन्होंने मुझे टारगेट बनाया.'
उसने ट्विटर पर लिखा, 'वह कुछ सामान लेकर आए थे जैसे बीजेपी की टोपियां वगैरह और उन्होंने मुझे इससे पहनने के लिए दबाव बनाया जब मैंने इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझसे बदतमीजी शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने गलत तरीके से मुझे छूना शुरू किया और यह सब कुछ बस में घटित हो रहा था जिसमें दो पुरुष फैकल्टी सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने यह सब इग्नोर किया.'
कॉलेज प्रशासन ने लिखित शिकायत के आधार पर दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया. कॉलेज के डायरेक्टर एसएम शर्मा ने बताया, 'ट्रिप पर 4 वरिष्ठ लेक्चरर भी मौजूद थे. उन्होंने घटना के बारे में रिपोर्ट नहीं किया. पीड़िता ने लिखित शिकायत के साथ हमसे संपर्क किया जिसके बाद हमने कार्रवाई करते हुए छात्रों को निष्कासित कर दिया। अब यह मामला आंतरिक शिकायत समिति को भेजा जाएगा जो इसकी जांच करेगी.'
ट्वीट तेजी से वायरल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र पर कसा तंज
बता दें कि छात्रा का ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा-'अगर यह मोदी का न्यू इंडिया है तो मैं हमारा ओल्ड इंडिया वापस चाहता हूं. इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.