Madhya Pradesh Panchayat Election 2020: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, धार के बदनावर में 96 पंचायतों के लिए पंच-सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू

धार के बदनावर में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र की कुल 98 में से 96 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच व पंच पदो के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी

प्रतिकात्मक्त तस्वीर (फाइल फोटो )

मध्यप्रदेश: धार के बदनावर (Badnawar) में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर आरक्षण (Reservation) प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है. क्षेत्र की कुल 98 में से 96 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच व पंच पदो के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी. दरअसल बदनावर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 89 ग्राम पंचायतें थी. लेकिन गत सितबंर में जनगणना आंकडों के मुताबिक पंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई की गई थी. परिसिमन के बाद 9 नई पंचायतें इस वर्ष से अस्तित्व में आ जाएगी.

परिसिमन के बाद के बाद जो पंचायतें अस्तित्व में आई हैं . उनमें गुलरीपाडा, नागझिरी, बेंगदा, हरकाझर, पिपलीया, पाना, खरडिया, बडवई ,अमोदिया आदि शामिल हैं. इसलिए इस बार ग्राम पंचायतें का अकड़ा बढ़कर कुल 98 ग्राम पंचायतें हो जाएगी. वहीं दो ग्राम पंचायत ग्राम शंभूपाडा, ग्राम भेरूपाडा पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. बतराया जा रहा है इस पंचायतों का परसीमन बाद में हुआ था. यह भी पढ़े: Assam Panchayat Elections Result: बीजेपी के लिए हार का मरहम बना असम पंचायत चुनाव, कांग्रेस को रौंदा

वहीं शेखर वर्मा के प्रशासकीय कार्यकाल में बदनावर नगर पालिका से अलग कर 2 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई थी. तब से ही इनका कार्यकाल समय आम चुनाव के दौरान पूरा नहीं होता है. जब इनका 5 वर्षीय कार्यकाल होता है तो अलग से चुनाव कराए जाते है. इसलिए ग्राम पंचायत शंभूपाडा व भेरूपाडा को छोड़ शेष 96 पंचायतों के लिए पंच एवं सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया की जा रही है. निर्वाचन अघिकारी नेहा साहू ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्धारत समय पर पंच व सरंपदों पदों के लिए आरक्षण होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\