MP Bypoll Election 2020: कांग्रेस नेता कमलनाथ की चुनावी सभा में फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों का प्रचार चरम पर है, नेताओं के बयान तल्ख हो चले हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. यही कारण है कि अब नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ का एक बयान सामने आया है. जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल कमलनाथ ने डबरा में अपने उम्मीदवार की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपने भाषण में शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी का नाम न लेते हुए उन्हें आइटम की संज्ञा दे डाली. कमलनाथ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है.
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों का प्रचार चरम पर है, नेताओं के बयान तल्ख हो चले हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. यही कारण है कि अब नेताओं की जुबान भी फिसलने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ का एक बयान सामने आया है. जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल कमलनाथ (Kamal Nath) ने डबरा में अपने उम्मीदवार की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने अपने भाषण में शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी (Imarti Devi) का नाम न लेते हुए उन्हें आइटम की संज्ञा दे डाली. कमलनाथ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है.
कमलनाथ में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि ये एक कानून लेकर आए-मंडी का निजीकरण, हमारे सिख भाई यहां बैठे हैं, अकाली दल ने भी इनको लात मार दी, जो इतने पुराने साथी थे. अकाली दल ने कहा कि ऐसा कानून लाने वालों का साथ हम नहीं दे सकते. ऐसा कानून लेकर आए जिससे किसानों का भविष्य चौपट हो.
देखें कमलनाथ का वीडियो:-
वहीं, कमलनाथ के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार कर कहा कि खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताने वाले ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं? नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है. बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापिस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगे.
इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने ने कहा कि जिन्होंने मध्य प्रदेश को लूटा उनसे सावधान रहें. आने वाले समय में ये मुझे गालियां देंगे, झूठ बोलेंगे, भ्रम फैलाएंगे. इनकी बातों में मत आना.