MP By-Elections 2020: मध्यप्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू, इस क्रम में जातिवाद ने दी दस्तक

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव में बयानबाजी की तल्खी बढ़ रही है, अब तो चुनाव प्रचार में जातिवाद ने भी दस्तक दे दी है. दतिया जिले के आरक्षित भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है. बरैया ने बीते रोज एक जनसभा में सवर्णो का जिक्र किए बिना हमला किया और कहा, वे सिर्फ पंद्रह फीसदी हैं और हम 85 प्रतिशत.

शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (Photo Credits: ANI/Twitter)

भोपाल, 2 अक्टूबर: मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा (Assembly By-Elections) के उप-चुनाव में बयानबाजी की तल्खी बढ़ रही है, अब तो चुनाव प्रचार में जातिवाद ने भी दस्तक दे दी है. दतिया जिले के आरक्षित भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है. बरैया ने बीते रोज एक जनसभा में सवर्णो का जिक्र किए बिना हमला किया और कहा, वे सिर्फ पंद्रह फीसदी हैं और हम 85 प्रतिशत. अगर मुकाबला हो गया तो एक पर छह पड़ेंगे हम.

पंद्रह प्रतिशत वाले तभी तक राज कर रहे हैं जब तक यह (85) सो रहे हैं. यह जाग गए तो एक पर छह-छह पडेंगे, वे कैसे मुकाबला करेंगे. इसलिए बराबरी का कानून लागू किया जाए.

यह भी पढ़ें: MP By-Elections 2020: मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव से 3 लाख मतदाता ज्यादा

बरैया बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं और पिछले दिनों ही भाजपा से होते हुए कांग्रेस में आए हैं. उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा का भी उम्मीदवार बनाया था. अब उन्हें भांडेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.

Share Now

\