मोटेरा का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने को लेकर सियासत शुरू, हार्दिक पटेल बोले-ये सरदार पटेल का अपमान, हिंदुस्तान नहीं सहेगा

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन किया जो दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है. जहां एक लाख 32 हजार दर्शकों की व्यवस्था की गई है. हालांकि इसका नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. इसे लेकर अब देश का सियासी पारा गरमा गया है. गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये सरदार पटेल का अपमान है, हिंदुस्तान नहीं सहेगा.

हार्दिक पटेल, मोटेरा स्टेडियम और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI/Twitter)

नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा (Moteraके सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन किया जो दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है. जहां एक लाख 32 हजार दर्शकों की व्यवस्था की गई है. हालांकि इसका नाम बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. इसे लेकर अब देश का सियासी पारा गरमा गया है. गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये सरदार पटेल का अपमान है, हिंदुस्तान नहीं सहेगा.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं? सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी. यह भी पढ़ें-आज से मेलबर्न नहीं, अहमदाबाद का 11 पिचों से लैस मोटेरा होगा विश्व का नंबर वन क्रिकेट स्टेडियम- जानिए इसकी खासियत

हार्दिक पटेल का ट्वीट-

पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भारत रत्न, लोह पुरुष सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाया था और उसी कारण आरएसएस के चेले सरदार पटेल का नाम मिटाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बाहर से मित्रता पर भीतर से बैर, यह व्यवहार भारतीय जनता पार्टी का सरदार पटेल से हैं. एक बात याद रखिएगा की सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.

Share Now

\