सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया, लोधी श्मशान घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर (Photo Credits : Twitter/ANI)

नई दिल्ली : बीजेपी नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के पार्थिव शरीर को बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में लाया गया है. बीती रात से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक जनता द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में रखा जाएगा.

इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी श्मशान घाट ले जाया जाएगा. पूर्व विदेश मंत्री का मंगलवार रात 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आवास पर लाने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें : सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

खबरों के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सीने में दर्द उठने के बाद उनके परिवार वालों ने मंगलवार की रात करीब 9:35 मिनट पर अस्पताल लेकर आये थे. अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने के लिए करीब 70 मिनट तक हर संभव कोशिश किया.