मुरादाबाद लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन दे रहा है किसे टक्कर

साल 2014 में इस सीट पर कुल 17 लाख से अधिक वोटर थे. जो कि लगभग सिंगापुर की जनसंख्या के बराबर है. वहीं मुरादाबाद को प्रदेश का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर माना जाता है. वहीं मुरादाबाद में 52 प्रतिशत हिन्दू, 47 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है

2014 में पहली बार यहां खिला था कमल ( फाइल फोटो )

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा सीट के चुनावी रुझान आने शुरू हो गए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर देखने को मिला था. जहां बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. इस बार बीजेपी ने कुंवर सर्वेश कुमार पर फिर भरोसा जताया है तो डॉ. एसटी हसन को भी एसपी और बीएसपी ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों को हासिल किया था.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की  मुरादाबाद लोकसभा सीट राजनीतिक मायनों से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. मुरादाबाद मुस्लिम बहुल इलाका है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का असर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर देखने को मिला था. जहां बीजेपी ने अपना परचम लहराया. बीजेपी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने एसपी के उम्मीदवार डॉ. एसटी हसन को 87504 मतों से पराजित किया था. एक दौर ऐसा भी रहा है जब यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला था. यहां की सीट पर कांग्रेस और सपा दोनों ने कई बार जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:- आगरा लोकसभा सीट: जानें ताज नगरी में 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

वहीं इस बार बीएसपी और सपाएक हो चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस भी बीजेपी से दो-दो हांथ कर रही है. ऐसे में बीजेपी की राह इस बार बेहद मुश्किल है. वहीं इस बार बीजेपी ने कुंवर सर्वेश कुमार पर फिर भरोसा जताया है तो डॉ. एसटी हसन को भी एसपी और बीएसपी ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें:- नगीना लोकसभा सीट: त्रिकोणीय संघर्ष में बीजेपी के लिए राह नहीं है आसान, यहां है बड़ा संग्राम

जाने 2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम 

बीजेपी: कुंवर सर्वेश कुमार, कुल 485,224 वोट मिले

समाजवादी पार्टी: डॉ. एसटी हसन, कुल 397,720 वोट मिले

बहुजन समाज पार्टी: हाजी मोहम्मद याकूब, कुल 160,945 वोट मिले

मुरादाबाद की आबादी

साल 2014 में इस सीट पर कुल 17 लाख से अधिक वोटर थे. जो कि लगभग सिंगापुर की जनसंख्या के बराबर है. वहीं मुरादाबाद को प्रदेश का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर माना जाता है. वहीं मुरादाबाद में 52 प्रतिशत हिन्दू, 47 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. वहीं इनमें 961962 पुरुष और 810084 महिला वोटर थे. जिसमें 54 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को मतगणना हुआ.

Share Now

\