UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है. वैसे ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. आज जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली में यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास के आधार पर चुनाव लड़ेगी. हम 20 लाख रोजगार देंगे. हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग हब खोले जाएंगे.
प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कई प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में मारे गए किसानों को कोई सम्मान नहीं दिया. वहीं अपने संबोधन में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गन्ना किसानों का पूरा बकाया चुकाने में केवल 4,000 करोड़ रुपये लगेंगे. लेकिन पीएम मोदी ने पिछले साल कोरोना की लहर के दौरान 8,000 करोड़ रुपये में निजी विमान खरीदा. केंद्र सरकार संसद के सौंदर्यीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपये दे रहा है, लेकिन किसानोंं का बकाया चुकाने के लिए पैसे नहीं. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा
Congress will contest elections on basis of development. Will provide 20 lakh jobs. Manufacturing hub will open in every district. PM didn't pay any respect to farmers those died in agitation against farm laws: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra at Pratigya Rally in Moradabad pic.twitter.com/R9mzU2ino3
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2021
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव यूपी में वाराणसी, गोरखपुर और महोबा में रैली कर चुकी हैं. अभी तक पश्चिमी यूपी में उनकी कोई रैली नहीं हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के गढ़ में रैली करने के बाद आज प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया.