![मोदी सरकार का उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा, UP से हरिद्वार जाना और आसान, निशंक ने 54 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन मोदी सरकार का उत्तर प्रदेश को बड़ा तोहफा, UP से हरिद्वार जाना और आसान, निशंक ने 54 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/शिक्षा-मंत्री-डॉ.-रमेश-पोखरियाल-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 26 फरवरी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में एनएचएआई की दो बड़ी परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए कहा कि इनसे हरिद्वार से विकास की एक नई गंगा बहेगी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्ऱेंसिंग के माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की कुल 5400 करोड़ की दो प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने परियोजाओं का लाभ बताते हुए कहा कि, "इससे यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण की ²ष्टिकोण से यह टिकाऊ भी होगी. पहले मुजफ्फरनगर(उत्तर प्रदेश) से हरिद्वार(उत्तराखंड) जाने के लिए लगभग 3 घंटे लगते थे, जबकि अब महज 1.15 घंटे लगेंगे यानी यात्रा का समय लगभग 90 मिनट कम हो जाता है. इसके अलावा प्लास्टिक अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग कर के सर्विस रोड के 9 किलोमीटर लंबाई तक का निर्माण भी किया गया है. साथ ही लगभग 70,000 पौधों का रोपण कार्य भी किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- नई शिक्षा नीति शिक्षा का केंद्र होने के भारत के गौरव को पुन हासिल करने में करेगी मदद
वीयूपी, आरओबी फ्लाईओवर आदि से युक्त 2.5 किम. के एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण और 16 किम के बाईपास निर्माण के बाद कुंभ मेले और कावड़ मेले में होने वाली भीड़ भाड़ को भी टाला जा सकेगा."