दिल्ली की राजनीति में उस वक्त घमासान मच गया जब मोदी सरकार (Modi Govt) की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मनी लॉन्ड्रिंग (Aap Money Laundering Case) के मामले में एक नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस को आम आदमी पार्टी ने 'लव लेटर' (Love Latter) करार दिया है. दरअसल, फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी को ये नोटिस भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला फरवरी 2014 का है, जब ROC ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पैसा देहरादून की एक कंपनी ने शैल कंपनियों के जरिए पार्टी फंड के नाम से दिए थे. प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ नोटिस जारी किया है ये नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग के कम से कम दो मामलों के लिए है.
BJP couldn't "Electorally Assassinate" AAP, hence tring to "Character Assassinate"
Modi Govt's Favourite agency - ED has written a love letter to AAP ❤️, under Prevention of Money Laundering Act
Modi govt is afraid of AAP's rise in Punjab, Goa, UK, Gujarat#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/aS2vZQCpBg
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2021
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने इसे मोदी सरकार का 'लव लेटर' करार दिया है. आम आदमी पार्टी ने ट्विट कर कहा कि मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी ईडी ने आम आदमी पार्टी को लव लेटर भेजा है. आम आदमी पार्टी ने ट्विट कर कहा, बीजेपी आम आदमी पार्टी की 'चुनावी रूप से हत्या' नहीं कर सकी इसलिए मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी की 'चरित्र हत्या' की कोशिश की है. मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी ईडी ने आम आदमी पार्टी को लव लेटर भेजा है. पंजाब, गोवा, गुजरात में आम आदमी पार्टी के उदय से डरी मोदी सरकार!
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की फेवरेट एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी को लव लेटर मिला है.
राघव चड्ढा ने कहा, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से मोदी जी इतने डर गए हैं कि अपने सारे घोड़े खोल दिए हैं. उन्होंने कहा , भाजपा को कहूंगा कि ईडी का मुख्यालय भी डीडीयू मार्ग पर कर देना चाहिए. ईडी भाजपा के फ्रंटल प्रकोष्ठ के तौर पर काम कर रहा है ये राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बन चुकी है.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2017 में इन चार फर्जी कंपनियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इन चार फर्जी कंपनियों की ओर से 2014 में 50-50 लाख रुपये के चार चेक आम आदमी पार्टी को दिए गए थे. दिल्ली पुलिस ने 21 अगस्त, 2020 को आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों के जरिए 2 करोड़ रुपये चंदे के नाम पर ट्रांसफर करने के आरोप में मुकेश कुमार और सुधांशु बंसल को गिरफ्तार किया था.