Modi Cabinet 2.0: राजस्थान से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली जगह
नरेंद्र मोदी गुरूवार को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस समारोह में कई मशहूर बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. देशवासियों को ये बात जानने की जिज्ञासा है कि इस बार कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी.
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस समारोह में कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. देशवासियों को ये बात जानने की जिज्ञासा है कि इस बार कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी. अगर राजस्थान (Rajasthan) की बात करे तो गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
चर्चा थी कि बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. खबरों की माने तो सभी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आए हैं.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण सीट से दूसरी बार चुनाव जीता है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की कृष्ण पूनिया से था. कैलाश चौधरी को लोकसभा चुनाव 2019 में बाड़मेर सीट से टिकट दिया गया था. उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह को शिकस्त दी थी. अर्जुन राम मेघवाल ने लगातार तीसरी बार बीकानेर से चुनाव जीता है. उनकी टक्कर कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल से थी.
यह भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण: सलमान खान समारोह में नहीं होंगे शामिल, जानें वजह
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में तकरीबन 8 हजार मेहमान शामिल होंगे. इस सूची में मुकेश अंबानी, रतन टाटा , उदय कोटक, सज्जन जिंदल, दीपक पारेख, अनिल अग्रवाल, अजय पीरामल, आनंद महिंद्रा, अनिल कपूर , शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत और रजनीकांत जैसे कई नाम शुमार है.