मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: सीएम ललथनहवला दोनों सीटों से हारे चुनाव
ललथनहवला (फ़ाइल फोटो)

मिजोरम विधान सभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती अभी भी जारी है. लेकिन इस बीच जो एक बड़ी खबर मिजोरम से आ रही है वह यह है कि राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रह चुके Lal Thanhawla अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. वह चंफाई साउथ और सेरछिप सीट से मैदान में उतरे थे. चंपाई साउथ सीट से उन्हें MNF के टीजे ललनुंतलुआंगा ने हराया. चुनाव के रुझानों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि  Mizo National Front (MNF) को मिजोरम में  सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है और राज्य में उसकी ही सरकार बनेगी.

बता दें कि मिजोरम में 40 विधानसभा की सीटें है. कांग्रेस पार्टी साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. यह भी पढ़े: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 40 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

गौरतलब हो कि मिजोरम पूर्वोत्तर का एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार थी लेकिन इस बार राज्य में उसके हाथ से सत्ता की चाभी फिसल गई है.