Lok Sabha Electon 2019: महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को किया खारिज, कहा- J-K में पीडीपी सभी छह लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

जम्मू:  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर की सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.”

कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “ कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. यह सिर्फ अटकलबाजी है. अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है.”

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जमात सदस्यों की गिरफ्तारी के खिलाफ की जुलूस की अगुवाई

कश्मीर में पुलिस की हिरासत में एक शिक्षक की मौत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह घटना दुखद है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़ी रकम के साथ फरार हो गये और ‘चौकीदार’ देखते रह गए.